दंतेवाड़ा । लोन वाराटू अभियान से प्रभावित एक लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है।
बता दे कि ‘लोन वाराटू’ अभियान के तहत 5 KG जिंदा IED के साथ एक लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। जनमिलिशिया कमांडर का नाम कोसा कवासी, जो टेटम क्षेत्र का है। यह नक्सली आज कुआकोंडा थाने में जिंदा बम लेकर समर्पण के लिए पहुंचा है। विदित हो कि पहली बार किसी नक्सली ने जिंदा IED के साथ आत्मसमर्पण किया है।