Big Breaking | पंडरी कपड़ा मार्केट में भीषण आग, लाखों का नुकसान, व्यापारियों में मचा हडकंप, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

रायपुर | राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई| मार्केट के गुरु नानक साड़ी शॉप में गुरुवार दोपहर अचानक आग की लपटे उठने लगी| देखते ही देखते पूरी दूकान में आग फ़ैल गई। इस आगजनी में लाखों रुपए की साड़ियां और कपडे जलकर राख हो गए है।
बता दे कि दूकान के फ़र्नीचर समेत अन्य सामान भी आग की लपटों में आ कर राख हो गए है। राहत की बात ये रही की इस आगजनी की घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बड़ी मशक्क्त के बाद फ़ायर फाइटर्स ने इस आग पर काबू पाया है।
पंडरी कपड़ा मार्केट में आगजनी की घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया| घंटों की मशक्कत के बाद इस आग में फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया है। आग क्यों लगी और किस तरह फैली? इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती दौर में इसे शॉर्ट सर्किट समझा जा रहा है|