BIG BREAKING | वोटिंग के दौरान फायरिंग, आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू…
1 min read
मुरैना । एमपी में मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा में वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बार-बार भिड़ंत हो रही है। जोरी गांव में दोनों पार्टियों के समर्थक फिर आपस में भिड़ गए, जिसमें गोलियां चल गईं। सुमाबली के पिपरसा गांव में गुर्जर समाज ऒर कुशवाह समाज में दोनों पक्षों से फायरिंग शुरू हो गई।
सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद से अब तक चार बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। कुशवाह ने कहा है कि कलेक्टर और एसपी से बार बार शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने हिंसा वाले इलाकों में रिपोलिंग की मांग की है। कुशवाह ने कहा कि रिपोलिंग नहीं कराई गई तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आंदोलन करेगा। कुशवाह ने जिला निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय निर्वाचन आयोग में भी फायरिंग की घटना को लेकर शिकायत की है।