BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला जारी, डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य 6 अधिकारियों का हुआ तबादला, आशीष कर्मा का बस्तर से बलौदाबाजार ट्रांसफर
1 min read
रायपुर । बस्तर में डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा रहे राज्य सेवा के अधिकारी आशीष कर्मा का बस्तर से बलौदाबाजार जिले में ट्रांसफर हुआ है। उनके साथ 5 अन्य राज्य के अफसर शामिल है। कोरिया जिला पंचायत की सीईओ तुलिका प्रजापति को जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज इसी जिम्मेदारी के साथ भेजा गया है|
राजनांदगांव की जिला पंचायत सीईओ तनूजा सलाम को डिप्टी कलेक्टर बनाकर सरगुजा पोस्टिंग दी गई है। जांजगीर जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल को संयुक्त कलेक्टर मुंगेली बनाया गया है।
गजेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ बिलासपुर को जांजगीर जिला पंचायत का नया सीईओ बनाया गया है। जबकि राज्य शहरी विकास अभिकरण में अतिरिक्त कार्यपालन अभियंता सौमिल रंजन चौबे को इस प्रभार के साथ-साथ वित्त विभाग में उप सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई है।