November 17, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

BIG BREAKING | मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छाया रहा छत्तीसगढ़, रायपुर एयरपोर्ट अब बनेगा कार्बो हब

1 min read
Spread the love

 

Chhattisgarh was shadowed in the meeting of the Central Zonal Council, Raipur airport will now become a carbo hub

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुआ। रायपुर एयरपोर्ट अब कार्बो हब बनेगा। कोदो, कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार घोषित करेगी। गोधन न्याय योजना अंतर्गत निर्मित वर्मी कम्पोस्ट को रासायनिक खाद की तर्ज़ पर Nutrition Based Subsidy का लाभ प्रदान किया जाएगा।

वही, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ छाया रहा। एक साथ 19 एजेंडा में 08 अजेंडा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ही सुझाए गए। मप्र शासन के 03, उप्र शासन का 01 व उत्तराखंड शासन के 02 एजेंडा चर्चा में लिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *