January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BIG BREAKING | हादसे में बाल-बाल बचें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गिर गया पंडाल, ईधर-उधर भागने लगें लोग, देखें VIDEO

1 min read
Spread the love

 

कोरिया | छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत बाल-बाल बच गए| सिद्ध बाबा मंदिर में कार्यक्रम के दौरान एकाएक पंडाल गिर गया| इस दौरान कलेक्टर, एसपी सहित सभी नेता मंच पर मौजूद थे और डॉ. चरणदास महंत संबोधन के लिए पहुंचे ही थे कि तूफान से पंडाल गिर पड़ा| पंडाल गिरते ही अफरा -तफरी मच गई| विधानसभा अध्यक्ष को तत्काल सुरक्षाबलों ने वाहन तक पहुंचाया और वे कोरबा रवाना हुए|

दरअसल, कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे है, जहाँ उन्होंने मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा पहाड़ चढ़कर नव निर्माण सिद्ध बाबा मंदिर और मंदिर तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर और एसपी चंद्रमोहन सिंह मौजूद थे|

मंच पर कार्यक्रम के दौरान अचानक आंधी तूफान के साथ बरसात शुरू हो गई| कुछ लोग मंच को पकड़ कर खड़े भी थे, लेकिन जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष मंच पर संबोधन के लिए पहुंचे, तभी एकाएक पंडाल गिर गया| इस हादसे में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित मंच पर मौजूद कलेक्टर, एसपी सहित सभी नेता बाल-बाल बच गए| हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया| चारों तरफ कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भगदड़ मच गई| आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने विधानसभा अध्यक्ष को सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया| इसके बाद चरणदास महंत कोरबा जिले के लिए रवाना हो गए|

https://youtu.be/FfgIaTCnkn0

बहरहाल, इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नही है, फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया| तूफान थमते ही लोगों को पुलिस जवानों ने सुरक्षित रवाना किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *