Agriculture Minister Ravindra Choubey’s big announcement regarding the purchase of paddy, read full news
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार धान धान खरीदी के संबंध में बड़ा ऐलान कर सकती है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले ही इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। एक नवंबर से धान ख़रीदी प्रारंभ करने की तैयारी हो रही है। वही उन्होंने बीजेपी की चिट्ठी हास्यास्पद व तैयारी की जानकारी मिलते ही श्रेय लेने लिखी चिट्ठी बताया।
मंत्री ने कहा कि भाजपा अपनी सरकार में तो कभी 01 नवंबर से धान ख़रीदी शुरू नहीं कर पाई थी। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र हैं व किसानों के मुद्दे पर संवेदनशील हैं।
