BIG BREAKING | महिला SI, कांस्टेबल सहित 3 पर गिरी निलंबन की गाज, पैसों के लेन-देन का आरोप
1 min read
कवर्धा | पिछले 24 घंटो में टीआई, चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया जा चूका है| डीजीपी डी एम अवस्थी का एक्शन मोड लगातार ऑन है| खबर है कि कवर्धा में महिला थानेदार गीतांजलि सिन्हा और दो कांस्टेबलों को SP ने सोमवार को निलंबित कर दिया। सभी के ऊपर रुपयों के लेनदेन का आरोप है। कवर्धा एसपी शलभ सिन्हा ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है।
एसपी शलभ सिन्हा की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बाजार चारभांठा चौकी प्रभारी SI गीतांजलि सिन्हा, कांस्टेबल हेमंत राजपूत और ड्राइवर कांस्टेबल आसिफ के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में तीनों पर रुपयों के अवैध कार्यों को संरक्षण देने और रुपयों के लेनदेन का आरोप था।
बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को एक ऑडियो सामने आया। इसमें तीनों के बीच कथित तौर पर अवैध कार्यों को संरक्षण देने के लिए रुपयों के लेनदेन को लेकर बात की जा रही थी। इस क्लिप के सामने आने के बाद इसी आधार पर एसपी शलभ सिन्हा ने निलंबन की कार्रवाई की है। तीनों की निलंबन अवधि के दौरान रक्षित केंद्र में ड्यूटी रहेगी।
विदित हो कि कल शाम डीजीपी ने निर्देश पर भिलाई के एक चौकी प्रभारी और धमधा टी आई को निलंबित कर दिया गया था। सभी पर भी लेने देन के साथ जुआ सट्टा पर लगाम न लगाने के आरोप लगे थे।