Big Breaking : 2 IED बरामद, सर्चिंग पर निकले थे जवान, माओवादियों के नापाक मंसुबो को किया गया विफल

बीजापुर । रोड निर्माण के दौरान गंगालूर-पुसनार मार्ग पर बुरजी के पास से 02 IED बरामद हुई हैं।
बता दे कि माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने के लिये आईईडी लगाया गया था। गंगालूर, डीआरजी एवं छसबल 19/डी की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जवानों ने 05-05 किग्रा के 2 आईईडी बरामद किया, जिसे सिरियल में रिमोट सिस्टम से लगाया गया था। बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर आईईडी को सुरक्षित निष्क्रिय कर लिया गया है। माओवादियों के नापाक मंसुबो पर पानी फिर गया।