Big Breaking | 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत, अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दर्दनाक हादसे से हील उठा प्रदेश..
1 min read
महाराष्ट्र । प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल में भीषण आग लग गयी है। घटना रात दो बजे की बताई जा रही है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, भंडारा में जिला अस्पताल के बीमार नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई। यूनिट से सात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर तीन महीने तक थी। अस्पताल की एक लापरवाही ने इन बच्चों की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से सात को ही बचाया जा सका।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने वार्ड का दरवाजा खोला तो अंदर धुआं ही धुआं था। नर्स ने तुरंत अधिकारियों को इस बारे में बताया। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
हालाँकि तब तक 10 मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। आग लगने के स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका व्यक्त की जा रही है।