Big action of ACB | मछलीपालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार

Big action of ACB Joint director of fisheries department arrested
रायपुर। रायपुर के इंद्रावती भवन में एसीबी की टीम ने मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी के लगभग 15 अधिकारियों की टीम ने की है.
जांच में पता चला है कि ज्वाइंट डायरेक्टर ने जांजगीर के सब-इंजीनियर से दो लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे, जिसमें एक लाख बतौर एडवांस और एक लाख काम पूरा होने के बाद देने की डील की थी.
मामले में आगे की जांच जारी है और एसीबी अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं.