BIG ACCIDENT | मासूम बालक की मौत, कच्चा मकान ढ़हने से मलबे में दबा परिवार, भारी वर्षा ने किया हाल बेहाल, प्रशासन की टीम मौके पर…!
1 min read
जशपुर । पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने उत्तर छत्तीसगढ़ का हाल बेहाल कर रखा है। नदी नाले उफान पर हैं और पूरा गांव पानी से लबालब भरा हुआ है।
इसी बीच खबर है कि एक कच्चा मकान ढह जाने से अंदर सोया बच्चा मलबे की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पंचायत डुमरिया का है। इस घटना में एक बच्ची और एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम डुमरिया के सुखवासु पारा निवासी हरिराम अपने परिवार के साथ गांव में कच्चे मकान में रहता था। दो दिनों से जारी अनवरत बारिश से आज गुरुवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच उसका कच्चा घर ढह गया। परिवार में हरिराम की मां, पत्नी दो बच्चे सहित 5 सदस्य हैं। हरिराम बाहर कमाने गया है और इधर, उसके परिवार पर आफत आ गई। कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार ढहने से 8 वर्षीय पुत्र तिलक राम की मौत हो गई। हरिराम की पत्नी को गंभीर चोटें आने की वजह से फरसाबहार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घर के ढहने से पड़ोसी की 9 वर्षीय बच्ची खुली बाई का हाथ टूट गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
घटना की खबर मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है और प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए परिवार की मदद की जा रही है। बारिश के मौसम में घर ढह जाने की वजह से पूरे परिवार पर गंभीर संकट आ गया है। जिला प्रशासन की तरफ से परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता दी जा रही है।