January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big Accident In CG | तीसरी और चौथी के मासूम तालाब के में डूबे, गांव में पसरा मातम, परिजनों का बुरा हाल

1 min read
Spread the love

Innocents of third and fourth drowned in pond, mourning spread in village, bad condition of family

जशपुर। बोखी बरटोली गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूम की मौत हो गई है। दोनों बच्चे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर तालाब में नहाने गए थे। उसी दौरान नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से दोनों की डूबने की वजह से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

बताया जा रहा है कि तालाब में अनुराग नाम का बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए गायत्री भी पीछे-पीछे चली गई। इस दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनो बच्चे तालाब में नहाने गए थे और नहाने के दौरान दोनों बच्चे तालाब में डूब गए।

वही, उनके शव को तालाब से बाहर निकाला गया है। इस घटना से पूरे गांव मे मातम पसर हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक गायत्री तीसरी क्लास की छात्रा थी, जबकि अनुराग चौथी में पढ़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *