Bhupesh Savnani Bribery | CREDA president accused of demanding commission, complaint made to CM
रायपुर, 29 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) के चेयरमैन और भाजपा नेता भूपेन्द्र सवन्नी पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगा है। वेंडर्स ने दावा किया है कि सवन्नी ने अपने निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से काम के बदले 3% कमीशन की मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लिखित शिकायत की गई है।
शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सहित अन्य वेंडर्स ने बताया कि क्रेडा द्वारा आवंटित कार्यों के भुगतान के एवज में भूपेन्द्र सवन्नी कमीशन न देने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दे रहे हैं और प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि यह दबाव उन परियोजनाओं पर भी बनाया जा रहा है जो उनके पदभार ग्रहण करने से पहले पूरे हो चुके हैं।
शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख है कि वेंडर्स विगत कई वर्षों से क्रेडा के टेंडर प्रक्रिया में भाग लेकर सौर ऊर्जा से जुड़े कार्य कर रहे हैं, लेकिन सवन्नी के आने के बाद से बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं।
भूपेन्द्र सवन्नी पर पहले भी लगे थे आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब भूपेन्द्र सवन्नी विवादों में आए हैं। पूर्व में हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष रहते हुए उन पर पेंशन और भविष्य निधि के 132 करोड़ रुपये की हेराफेरी और शासकीय वस्तुओं को गायब करने का भी आरोप लग चुका है। हालांकि, वह शिकायत फाइलों में ही दबकर रह गई।
सीएम सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सचिवालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा विभाग के सचिव से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि जांच रिपोर्ट ‘जनदर्शन’ की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाए। अवर सचिव अरविंद कुमार खोब्रागड़े ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
