January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Bhupesh Baghel Statement | एक साल के अंदर होगा मध्यावधि चुनाव, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

1 min read

NEW DELHI, INDIA - OCTOBER 4: Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel address press conference on Lakhimpur incident, at AICC on October 4, 2021 in New Delhi, India. The Uttar Pradesh government on Monday suspended internet services and barred politicians from entering Tikonia in Lakhimpur Kheri where eight people were killed in a deadly escalation of a year-long demonstration against contentious agriculture laws. The protesters have claimed that a car from the convoy of the son of Union minister Ajay Mishra Teni ran over the protesters.. The four BJP workers were beaten up by the protesters, according to the police.(Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

Spread the love

Bhupesh Baghel Statement | Mid-term elections will be held within a year, big statement of former CM Bhupesh Baghel

रायपुर। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है। बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर लिखा कि कार्यकर्ता तैयार रहें, छह महीने से लेकर एक साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकता है। फड़नवीस इस्तीफा दे रहे हैं। योगी जी की कुर्सी डोल रही है। जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद करने व जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं।

पीसीसी चीफ बदले जाने पर बोले – बघेल

इधर कांग्रेस की 10 सीटों में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने के सवाल पर कहा कि दीपक बैज लोकसभा सीट छोड़कर कांग्रेस की सेवा में लगे थे। नौजवान होने के कारण हर क्षेत्र में उन्होंने दौरा किया। दीपक बैज ने आदिवासी क्षेत्रों में जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। उन्हें क्यों सजा देना चाहते हैं? पीसीसी चीफ बदले जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने साफ कर दिया कि उन्होंने बेहतर काम किया है।

भूपेश के बयान पर भाजपा का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात है, सपना देखते हुए जीएं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, दमदारी के साथ राष्ट्रहित में जो निर्णय लेना पड़ेगा, निर्णय लेकर देश का विकास करेगी।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *