January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Bhupesh Baghel Father Demise । नही रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता

1 min read
Spread the love

Bhupesh Baghel Father Demise. Former Chief Minister Bhupesh Baghel’s father is no more

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता जी नंद कुमार बघेल का 8 जनवरी सोमवार को देहांत हो गया. नंद कुमारबघेल पिछले 3 महीने से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और काफी कमजोरहो गए थे. सोमवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली

डॉक्टरों ने जानकारी दी थी कि 89 वर्षीय नंद कुमार बघेल को ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी थी. वहीं, उन्हें अनियंत्रित शुगरभी थी. उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा था और बायां भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था. नंवबर 2023 से ही उनकी तबीयतगंभीर और चिंताजनक बनी हुई थी.

बहन के विदेश से लौटने के बाद होगा अंतिम संस्कार

जानकारी मिल रही है कि भूपेश बघेल के पिता नंद कुमरा बघेल का पार्थिव शरीर उनके पाटन वाले निवास में रखा गया है. उनकी अंतिमक्रिया 10 जनवरी को होगी, जब भूपेश बघेल की बहन विदेश से भारत वापस जाएंगी

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर अपने पिता के देहांत की जानकारी दीहै. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘दु: के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है. मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृहग्राम कुरुदडीह में होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *