Bhupesh Baghel | गाइडलाइन दर बढ़ोतरी पर भूपेश का वार – “छत्तीसगढ़ में बड़ा खेल होने वाला है”

Spread the love

Bhupesh Baghel | Bhupesh’s attack on guideline rate hike – “A big game is about to happen in Chhattisgarh”

रायपुर, 2 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार द्वारा जमीन की गाइडलाइन दरों में की गई बढ़ोतरी पर कड़ा हमला बोला है। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला व्यवहारिक नहीं है, जिसके चलते पूरी राज्यभर में रजिस्ट्री का काम ठप हो गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार हमेशा से व्यापारियों की सरकार कही जाती है और नीतियां भी इन्हीं के हिसाब से बनती हैं। उन्होंने कहा, “सरकार व्यापारियों के साथ मिलकर चल रही है।”

दुर्ग में हाल ही में हुए व्यापारी प्रदर्शन और लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए बघेल ने कहा कि हालत ऐसे बने कि व्यापारियों को सड़क पर उतरना पड़ा, लेकिन उस पर भी लाठीचार्ज किया गया, जो “अत्याचार” था।

इसके साथ ही पूर्व सीएम ने यह कहते हुए बड़ा संकेत दिया कि गाइडलाइन बढ़ोतरी को वापस लेने का सरकार का इरादा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि, “छत्तीसगढ़ में कोई बड़ा खेल होने वाला है। इसी वजह से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री यहां तीन दिन तक रुके।”

बघेल के इन आरोपों ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *