January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Bhulan The Mage | सीएम ने छत्तीसगढ़ में ‘भूलन द मेज’ की टैक्स फ्री …

1 min read
Spread the love

CM made ‘Bhulan the Maze’ tax free in Chhattisgarh

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शाम मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों के साथ राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त भूलन द मेज मूवी देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम भूपेश ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाती, संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर आधारित, नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म ‘भूलन द मेज’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूँ। उन्होंने फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं कलाकारों को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  कहा कि-यह फिल्म गांव की व्यवस्थाओं को लेकर बनी है। भूलन कांदा जो जंगलों में पाया जाता है उस पर आधारित स्टोरी है। इसमें दिखाया गया है कि मूवी के हीरो भकला वह शहर में आकर किस प्रकार से गोल गोल चक्कर लगा रहा है। दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है। इस मूवी के कलाकारो ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं समझता हूं कि यह मूवी सभी को देखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *