Bhilai Steel Plant Fire | भिलाई स्टील प्लांट में फिर आग, करोड़ों का नुकसान,

Bhilai Steel Plant Fire | Fire again in Bhilai Steel Plant, loss of crores,
दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant – BSP) के कोकोवन डिपार्टमेंट में आज सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई, जिससे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में बीएसपी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल कर्मियों ने 5 दमकल गाड़ियों और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
70-80 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक
सूत्रों के मुताबिक, कोकोवन बैटरी के 9 और 10 के पीछे कन्वेयर बेल्ट नंबर 4 में आग लगी। इस घटना में करीब 70-80 मीटर लंबी बेल्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके अलावा, बेल्ट को चलाने वाली मशीनें और केबल भी जल गए।
कोयला ठंडा करने के दौरान लगी आग
सूत्रों के अनुसार, कोकोवन बैटरी में कोयले को जलाने के बाद उसे ठंडा करने के लिए नेप्था लिक्विड का छिड़काव किया जाता है, जिसके बाद कोयले को पाउडर में बदलने के लिए कन्वेयर बेल्ट से दूसरे डिपार्टमेंट में भेजा जाता है। इसी दौरान कोयले की चिंगारी से आग भड़क गई।
प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
बीएसपी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। रात की शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की गलती मानी जा रही है, क्योंकि जब बेल्ट पूरी तरह जलकर गिर गया, तब जाकर दमकल को सूचना दी गई। जबकि आग को भड़कने में 2-3 घंटे का समय लगा होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में भिलाई स्टील प्लांट में एक और आग की घटना हुई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। लेकिन प्रबंधन की ओर से इसे छिपाने की कोशिश की गई थी।