BHILAI | अंगूरी बार के कमरे में पंखे से लटका मिला शव, खबर के फैलते ही सनसनी, अक्सर आया करता था मृतक

भिलाई । रिसाली के कृष्णा टाकीज रोड स्थित अंगूरी बार के कमरे में पंखे से लटका शव मिला। इस खबर के फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मामला शनिवार की रात 8-9 बजे के बीच का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार कमरे का दरवाजा अंदर से बद था धक्का देने पर दरवाजे की कुण्डी टूट गई।
पुलिस टीम जब कमरे के अंदर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वृद्ध का शव पंखे से लटका हुआ है। मृतक की पहचान आकांक्षा कुंज रिसाली निवासी अरुमय मोइत्रा, 55 वर्ष के रूप में हुई है। वे एक एफसीआई कर्मचारी थे और अक्सर बार में आया करते थे।
फ़िलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पायेगी। मृत्यु के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनके पुत्र और परिजनो के अनुसार के वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकते फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है।