Bhilai Controversy Over Conversion | ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में तोड़फोड़, हिंदू संगठन के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

 

भिलाई। धर्मांतरण के विवाद में एक और नया केस दर्ज हो गया है। जी. केबिन के बीएमवाई चरोदा में मसीही समाज के लोगों ने हिंदू संगठन की पदाधिकारी ज्योति शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई है। समाज ने आरोप लगाया है कि ज्योति शर्मा ने 20-25 लोगों के साथ मिलकर घर में तोड़फोड़ की व धर्म का आपमान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रुक्मिणी सोनवानी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर पर 15 साल से ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा चलती है। रविवार को जब उनके घर पर प्रार्थना हो रही थी तब ज्योति शर्मा और उनके साथी अचानक घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। उन्होंने चर्च के सामान को भी क्षति पहुंचाई। यही नहीं वे दानपेटी को भी अपने साथ ले जाने लगे। रूकमणी ने बताया कि इस मारपीट में अनीता नाग, योगेश सोनानी, किशोर सोलंकी और लता नाग को चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *