BHET MULAKAT | मुख्यमंत्री आज ग्राम सरोरा और पुरैना खपरी में करेंगे आमजनता से मुलाकात, बलौदाबाजार में गढ़कलेवा का होगा उद्घाटन
1 min readBHET MULAKAT | The Chief Minister will meet the general public in village Sarora and Puraina Khapri today, Gadkaleva will be inaugurated in Balodabazar
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 जनवरी को बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिल्दा-नेवरा विकासखण्ड के ग्राम सरोरा और बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पुरैना खपरी में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर लोगों से बातचीत करेंगे और शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी लेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 23 जनवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11.40 बजे ग्राम सरोरा पहुंचेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सरोरा में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद पुरैना खपरी में दोपहर 2.35 बजे से 4.15 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद बलौदाबाजार जाएंगे और वहां 4.30 बजे गढ़कलेवा का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या 5.20 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के पश्चात वहां विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या 7 बजे बलौदाबाजार से कार से प्रस्थान कर 8.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।