January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BHENT MULAKAT | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान लाहोद में की गई घोषणाएं

1 min read
Spread the love

 

BHENT MULAKAT | Announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel during the meeting in Lahod

1. खटियापाटी में मल्लिन नाला पर पुल निर्माण कराया जायेगा

2. पुटपुरा – घिरघोला- दौनाझर मार्ग लंबाई 3.20 कि.मी. (पुल-पुलिया सहित) का निर्माण कराया जायेगा

3. चिरचिदा से कसियारा मार्ग लंबाई 2.55 किमी का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कराया जायेगा

4. प्राथमिक शाला हरदी का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जायेगा

5. शास. हाई स्कूल ग्राम खर्री एवं देवरीकला में भवन निर्माण कराया जायेगा

6. लवन व लाहोद में अधोसंरचना विकास हेतु 40-40 लाख रूपए प्रदान किया जाएगा

7. लवन नगर पंचायत में खेल परिसर का निर्माण

8. कसडोल के बलार बांध का नामकरण पूर्व मंत्री श्री कन्हैया लाल शर्मा के नाम पर किया जाएगा

9. कसडोल शहर की फोरलेन सड़क पर डिवाइडर निर्माण और विद्युतीकरण किया जाएगा

10. डमरू उदवहन सिंचाई योजना की घोषणा

11. लाहोद में विद्युत वितरण केन्द्र और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *