Bhagat’s Challenge | खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय, नही हुई तो दे दूंगा इस्तीफा, भगत का खुला चैलेंज
1 min readCongress’s victory in Khairagarh by-election is fixed, if not, I will resign, Bhagat’s open challenge
रायपुर/राजनांदगांव। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की जीत सुनिश्चित हाने का दावा किया है।
उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा है कि भाजपा के नेता खुले मंच से घोषणा करें यदि भाजपा हारती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। विशेषकर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने विधायक शिवरतन शर्मा से कहा कि यदि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और शिवरतन शर्मा भी यह घोषणा करें कि भाजपा हारती है तो वे अपने पद से इस्तीफा देंगे। प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने विश्वास भरे शब्दों में कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से आम जनता के हितों की रक्षा के लिए जो कार्य हुए हैं योजनाएं बनी हैं और खैरागढ़ क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को प्राथमिकता से कांग्रेस ने घोषणा पत्र में स्थान दिया है।