Bastar Olympic 2025 | मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में खेलों से शांति और समरसता का संदेश

Spread the love

Bastar Olympic 2025 | Message of peace and harmony through sports under the leadership of Chief Minister Sai

रायपुर, 22 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में गृह और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में बस्तर संभाग के 7 जिलों से अब तक 3 लाख 91 हजार 289 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है, जिसमें 1,63,668 पुरुष और 2,27,621 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

इस ओलंपिक में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, कराटे, वेटलिफ्टिंग और हॉकी जैसे खेल शामिल हैं। इसके अलावा नक्सल हिंसा से दिव्यांग हुए व्यक्ति और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए विशेष श्रेणी भी रखी गई है, ताकि खेल के माध्यम से सामाजिक पुनर्वास और समरसता का संदेश दिया जा सके।

प्रतियोगिताएं तीन स्तरों विकासखण्ड, जिला और संभाग पर आयोजित होंगी। विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से, जिला स्तर 5 नवम्बर से और संभाग स्तर 24 नवम्बर से आयोजित होगी। विजेताओं को नगद पुरस्कार, मेडल, ट्रॉफी और शील्ड प्रदान की जाएगी। संभागीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को “बस्तर यूथ आइकॉन” का सम्मान मिलेगा।

बस्तर ओलंपिक के शुभंकर वन भैंसा और पहाड़ी मैना बस्तर की जीवंतता और सामुदायिक शक्ति का प्रतीक हैं। यह आयोजन न केवल खेलों का उत्सव है, बल्कि बस्तर की संस्कृति, विकास और युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर लाने का अनूठा प्रयास भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *