Bastar ambulance fire | मरीज की जान बाल-बाल बची, एंबुलेंस में लगी आग, पूरी तरह खाक

Spread the love

Bastar ambulance fire | The patient’s life was saved narrowly, the ambulance caught fire, completely burnt to ashes

बस्तर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। लेबर पेन की मरीज को लेकर पहुंची 108 एंबुलेंस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही एंबुलेंस पायलट और स्टाफ ने तुरंत मरीज को बाहर निकालकर सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया। समय रहते उठाए गए इस कदम से मरीज की जान बच गई।

फायर ब्रिगेड की देरी: आग की सूचना दोपहर 12:50 पर दी गई थी, लेकिन टीम लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि मौके पर मौजूद संसाधनों से आग को किसी तरह काबू में किया गया। हादसे के बाद एंबुलेंस को टोटल लॉस घोषित कर दिया गया है।

लगातार बारिश से बिगड़े हालात: इधर, बस्तर में लगातार 12 घंटे से जारी बारिश ने स्थिति और खराब कर दी है। शहर की कई सड़कों पर जलभराव होने से एंबुलेंस और अन्य आपात वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए SDRF और स्थानीय पुलिस बल को संवे

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *