केशकाल : अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को बाँसकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब तस्करी समेत अन्य समस्त गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में केशकाल अनुविभाग के बांसकोट चौकी पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि उडीसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर दो व्यक्ति मोटर सायकल सेे शराब लेकर आ रहे है। इस सुचना के आधार पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में बाँसकोट पुलिस की टीम ने बताए गये रास्ते में ग्राम गम्हरी के अटल चौक के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मोटर सायकल में रखे अवैध शराब के साथ धर दबोचा है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बाँसकोट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विवेक सेंगर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम मानसाय नेताम और राजेन्द्र मरकाम निवासी लुभा थाना माकड़ी का होना बताया है। आरोपियों के कब्जे से 12 नग किंगफिशर कंपनी का बीयर और का व 22 नग रॉयल स्टैगकंपनी का शराब का क्वाटर्र जिसमें जिसमे केवल ओडिशा राज्य में बिक्री हेतु लिखा था। पुलिस को कुल 11.760 लीटर शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 7900 है।
वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन सूपर स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी 17 के 9536 को जप्त कर अवैध अंतरार्ज्यीय शराब तस्करी करने के अपराध पाये जाने से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर ओरापियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कायर्वाही में उप निरी. विवेक सेंगर सउनि विष्णु राम नरेटी, प्रआ. राजेन्द्र बघेल, मयालु नेताम, आर. यषवंत मरकाम, मनोज शांडिल्य का विशेष योगदान रहा।