बहीगांव में हुआ बंजारा समाज के प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियो ने लिया शपथ
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल :- ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव राम नायक के निर्देश पर छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 12 जून रविवार को ग्राम बहीगांव के गरिमा पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित की गई थी जिसमे प्रदेश स्तर में गठित की गई प्रदेश महिला पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण के बाद चर्चा परिचर्चा की गई। इस सम्मेलन में प्रदेश स्तर के महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्य सहित समाज की महिलाएं सम्मिलित हुईं।
इस सम्मेलन की शुरुवात बंजारा समाज के धर्म गुरु सेवालाल जी महाराज के छाया चित्र की पूजा अर्चना व आरती से किया गया। तत्पश्चात सम्मेलन में उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ व बंजारा गीतों से स्वागत करते हुए सम्मेलन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया । जिसमे लगभग एक वर्ष पूर्व प्रदेश स्तर पर गठन किए गए प्रदेश महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथ ग्रहण करवाया गया। जिसके बाद सम्मेलन के लोगो की उपस्तिथि में बंजारा समाज के उत्थान और सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । साथ ही कार्यक्रम में समाज की बालिकाओ द्वारा सामाजिक गीतो पर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला प्रकोष्ठ का गठन के बाद यह पहली बार है की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कर प्रदेश स्तर पर गठित महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण करवाया गया जिसमें प्रदेशभर की महिलाएं उपस्थित हुई । प्रकोष्ठ गठन के बाद कार्यक्रम पहली बार हुआ है और इसमें परिचय सम्मेलन कार्यक्रम भी आयोजित की गई कहीं ना कहीं महिला परिवार समाज को आगे बढ़ाने के लिए इनका योगदान रहता है ।
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में ये रहे मौजूद-
आल इंडिया बंजारा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव राम नायक, भोपाल सिंह नायक प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ, मोहन भारद्वाज कार्यकारी अध्यक्ष, सुखसिंह नायक प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, लोकनाथ राठौर जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निर्मला नायक, कार्यकारिणी अध्यक्ष सरस्वती नायक, उपाध्यक्ष ललिता भारद्वाज, राधा नायक, महासचिव संतोष अजमेरा, मनीषा चौहान, गीता चौहान, देवकी नायक संगठन मंत्री, मीरा मुछावड, सोमा नायक, संतोषी नायक सहित बंजारा समाज के महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।