February 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Balodabazar Violence Case | सुप्रीम कोर्ट से देवेंद्र यादव को मिली जमानत, भूपेश बघेल ने बताया सत्य की जीत

Spread the love

Balodabazar Violence Case | Devendra Yadav got bail from Supreme Court, Bhupesh Baghel said victory of truth

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले में आरोपी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे “सत्य की जीत और सरकारी षड्यंत्र की हार” करार दिया है।

भूपेश बघेल का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सर्वोच्च न्यायालय ने आज सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है। यह सत्य की जीत और सरकारी षड्यंत्र की हार है। आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा।”

क्या है पूरा मामला?

बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी के एक मामले में पुलिस ने 17 अगस्त 2024 को भिलाई स्थित उनके निवास से देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह रायपुर केंद्रीय जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *