Balodabazar famous sex scandal | तत्कालीन थाना प्रभारी की ज़मानत याचिका खारिज

Balodabazar famous sex scandal Bail petition of the then police station in-charge rejected
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बलौदाबाजार जिले के चर्चित सेक्स स्कैंडल में तत्कालीन थाना प्रभारी अमित तिवारी की अग्रिमजमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले बलौदाबाजार सत्र न्यायालय ने भी उनकी जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज करदी थी कि ऐसे मामलों में जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा। जिला कोर्ट ने तिवारी के खिलाफ दर्ज अपराध को गंभीर मानाऔर उनकी भूमिका पर सवाल उठाए। टीआई अमित तिवारी पर ब्लैकमेलिंग और 15 लाख रुपये की अवैध उगाही में शामिल होने केगंभीर आरोप हैं। पुलिस को शक है कि इस मामले के तार कई बड़े अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों से जुड़े हो सकते हैं। हाई कोर्टसे जमानत खारिज होने के बाद अमित तिवारी की गिरफ्तारी की संभावना तेज हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलौदाबाजार पुलिसउनकी गिरफ्तारी के लिए जल्द कार्रवाई कर सकती है।
स्कैंडल में 8 से अधिक हुए थे गिरफ्तार
इस स्कैंडल की जांच में पुलिस ने अब तक महिला दलाल, एक नेता, पुलिस आरक्षक और मीडिया से जुड़े कई लोगों सहित आठ सेअधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं, जबकि बाकी अब भी जेल में हैं। अपनेबचाव में अमित तिवारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव केदौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई के कारण उन्हें निशाना बनाया गया। हालांकि, कोर्ट ने इस दलील को खारिज करदिया।