बलौदाबाजार (बड़ी खबर) | संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, नियमितीकरण की मांग पर अड़े सभी…!
1 min read
बलौदाबाजार । प्रदेश में भावी शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार ने कदम उठाना शुरू ही किया था कि राज्य में अलग-अलग जगह संविदा में काम कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नियमितीकरण को लेकर हल्ला बोल दिया। इन कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मी शामिल हैं।
बता दे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के अपील पर सभी संगठन साथियों ने जिला मुख्यालयों में काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया। बलौदाबाजार जिला में कार्यरत सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय पहुंच चुके हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल का पर बैठ गए। उनकी सिर्फ यही मांग है कि उन्हें नियमितीकरण चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के अपील के बाद भी इन कर्मचारियों ने अपना निर्णय नहीं बदला। बल्कि संघ से जवाब मिला कि पिछले 15 सालों से वह इंतजार कर रहे हैं और अब नहीं रुक सकते। कोविड-19 में ड्यूटी कर लगातार अपनी सेवा भी दे रहे हैं। मौत हो जाने पर मुआवजा भी नहीं मिल रहा है। इस परिस्थिति में उनके पास हड़ताल के अलावा और कोई मार्ग नहीं है।
बहरहाल, कोरोना योद्धाओं ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लिहाजा इसका भुगतान जनता को ही भुगतना होगा। देखना, दिलचस्प होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है और कब कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर वापस लौटते हैं। इस हड़ताल की वजह से कर्मचारियों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।