Atmanand School Admission CG | स्वामी आत्मानंद स्कूल में आवेदन प्रक्रिया शुरू, दाखिले के लिए लगी लाइन, यह रही आखिरी तारीख
1 min readApplication process started in Swami Atmanand School, line for admission, this is the last date
रायपुर। जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल में मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 5 से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के जरिए आवेदन लिए जाएंगे।
आवेदनकर्ताओं की संख्या यदि बढ़ती है तो लॉटरी सिस्टम से बच्चों के एडमिशन लिए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन सिस्टम से फॉर्म लिए जाएंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफलाइन के जरिए फॉर्म लिए जाने की व्यवस्था है।
बता दें कि, स्वामी आत्मानंद स्कूल में आवेदन की जानकारी मिलते ही सुबह से परिजन स्कूल पहुंचे हैं। स्कूल में परिजनों की लंबी कतारे भी देखने को मिल रही है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के लिए आवेदन की तारीख 30 अप्रैल तक है। 01 से 5 मई तक लॉटरी की प्रक्रिया चलेगी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीटों की संख्या सीमित है। काफी स्कूलों में केवल पहली और ग्यारहवीं कक्षा में ही एडमिशन लिए जा रहे हैं, क्योंकि सीटों की संख्या सीमित है।
वहीं जिन बच्चों का एडमिशन हुआ है, वे अगले क्लास में भी प्रमोट होंगे। इसलिए भी सीटों की संख्या कम है और आवेदन काफी ज्यादा है। लॉटरी सिस्टम से ही बच्चों के एडमिशन लिए जाएंगे। फिलहाल परिजनों को ये समस्याएं भी आ रही हैं कि ऑनलाइन माध्यम से साइट नहीं खुल रही है।