January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Assembly Monsoon Session | छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन, इन मुद्दों की रहेगी गूंज !

1 min read
Spread the love

Today is the fourth day of Chhattisgarh Vidhan Sabha Monsoon session, these issues will echo!

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में आज शासकीय विधि विषय के कार्यों को लेकर 8 बिंदुओं पर चर्चा होनी है। वहीं विभागीय मंत्री द्वारा 8 संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जायेगा। सदन में लॉ एंड ऑर्डर पर सदन में हंगामे के आसार देखे जा सकते हैं। विधानसभा में कई वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर पेश किये जायेंगे। साथ ही सदन में विधानसभा के 6 सदस्य याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे।

आपको बता दें कि सदन में विपक्ष ने जिस तरह से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सदन की आने वाली बैठकों में भी हंगामे के आसार देखें जा सकते हैं। सत्र के दूसरे और तीसरे दिन भी जोरदार हंगामा रहा। विपक्ष अब सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। पहले दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था, जल जीवन मिशन और अधूरे सड़क निर्माण के तहत सवाल उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *