January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Asia Cup 2022 | सीएम भूपेश ने दी टीम इंडिया को बधाई, पाकिस्तान की हार पर लिखा ….

1 min read
Spread the love

CM Bhupesh congratulated Team India, wrote on Pakistan’s defeat.

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप में भारत ने एक बार फिर जबरदस्त शिकस्त दी है. रविवार को दुबई में IND vs PAK के बीच हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पकिस्तान की टीम 147 रन बनाकर ही आउट हो। जवाब में भारत की टीम ने पांच विकेट रहते और दो बॉल बाकी रहते ही मैच जीत लिया। इस मैच में हार्दिक पंड्या जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रन बनाकर मैच भारत के नाम कर दिया। भारत की इस जीत पर सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि-

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1563952915647041536?t=siRuu0skJDaz96Kt9SLBGw&s=19

एशिया कप 2022 के मुकाबले में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए, जिससे भारत को 148 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। केएल राहुल (0) को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया था। भारत को आठवें ओवर में दूसरा झटका लगा।

पांड्या ने चटकाए तीन विकेट –

टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट चटका दिए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट उड़ाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट अपने नाम कर टीम इंडिया को जिताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *