July 31, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Apps Blocked India | डिजिटल गंदगी पर सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, 25 ऐप्स पर लगा ताला

Spread the love

Apps Blocked India | Government’s surgical strike on digital filth, 25 apps blocked

नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025। सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर शिकंजा कसते हुए 25 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने का आरोप है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है।

क्या है सरकार का आदेश?

मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इन ऐप्स की सर्विस तुरंत बंद करें। इसके साथ ही आदेश की प्रति भेजकर तत्काल पालन करने को कहा गया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्यों लिया गया फैसला?

सूत्रों के मुताबिक, इन OTT ऐप्स पर नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। कंटेंट में अश्लीलता, नैतिकता के खिलाफ दृश्य, और सेंसरशिप से बचा हुआ वीडियो प्रसारित किया जा रहा था, जिसे लेकर कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया।

डिजिटल स्पेस में बढ़ती निगरानी

सरकार लगातार OTT और डिजिटल मीडिया के कंटेंट की निगरानी और कंट्रोल को लेकर सक्रिय है। यह कार्रवाई उसी दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *