रायपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में अब कुल 22 एक्टिव केस,एम्स ने दी जानकारी
1 min readछत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में अब कुल 22 एक्टिव केस,एम्स ने दी जानकारी
रायपुर. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से दुखद खबर आई है. राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि एम्स रायपुर ने की है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज को घनी आबादी क्षेत्र आमानाका का बताया जा रहा है. आज मिले केस को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 22 कोरोना हो गई है.
रायपुर में जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसकी उम्र 24 वर्ष है. मामले की जानकारी एम्स ने ट्वीट कर दी है.
गौरतलब है कि रविवार को दुर्ग से 8 और कवर्धा से 6 कोरोना के मरीज मिले थे. कोरोना के शिकार लोगों में मजदूर हैं, जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं. कवर्धा में सामने आए संदिग्ध लोगों को रेंगाखार और समनापुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. ये मजदूर महाराष्ट्र और तेलंगाना से लौटे थे. वहीं दुर्ग जिले से पाॅजिटिव पाए गए मजदूर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल से आए बताए जा रहे हैं, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.