January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Amit Shah In Raipur | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, भाजपाइयों ने किया शानदार स्वागत

1 min read
Spread the love

Amit Shah In Raipur | Union Home Minister Amit Shah reached Raipur, BJP people gave a warm welcome

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। दुर्ग संभाग में उनका बड़ा कार्यक्रम हैं। रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे दुर्ग के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग में जनसाभ को संबोधित करेंगे। दुर्ग में करीब ढाई घंटे तक वे कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह के स्वागत के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी उनकी अगवानी करने पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी साथ रहे। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पर लंच करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मगर अब खबर आ रही है कि वे एयरपोर्ट से सीधे दुर्ग के लिए निकलेंगे। वहीं जाकर वह लंच करेंगे। बता दें कि वे दुर्ग जाकर पद्मश्री उषा बारले से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही दुर्ग में आयोजित जनसभा में चुनावी शंखनाद करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *