January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Amit Jogi Solitude | 10 दिनों के लिए एकांतवास में जा रहें JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, सोशल मीडिया पर बताई वजह

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 10 दिनों के लिए एकांतवास में रहने जा रहे हैं। इस दौरान न किसी से मिलेंगे और न ही किसी से बात करेंगे। अमित जोगी पूरी तरह मौन धारण कर लेंगे। अमित जोगी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा है कि आप सबसे नए स्वरूप में 30 सितंबर को मिलूंगा। इस आशा के साथ अगले दस दिनों के लिए आप सबसे विदा ले रहा हूं।

अमित जोगी 20 सितंबर से साधना शुरू करेंगे –

अमित जोगी ने लिखा है की वो 20 सितम्बर से ‘विपश्यना’ सीखना शुरू करेंगे। 20 से 29 सितंबर तक संसार- रिश्ते, राजनीति, रोमांच से पूरी तरह अनभिज्ञ रहेंगे। दुनिया इधर की उधर हो जाए लेकिन उनका मोबाइल पूरी तरह बंद रहेगा। उन्हें न तो साहित्य, न संगीत और न ही समाचार की किसी भी प्रकार की जानकारी रहेगी और पूरी तरह मौन धारण करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी में दुर्ग स्थित विपश्यना केंद्र के रजिस्ट्रार के नंबर से उन्हें संपर्क किया जा सकता है। 30 सितंबर को वह लोगों से मिलेंगे।

मैं वो हूं’ पुस्तक में बताए रास्ते पर चलने का करेंगे प्रयास –

अमित जोगी ने लिखा है कि वे सुबह 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक का समय आचार्य निसर्गदत्त महाराज की लिखित पुस्तक ‘मैं वो हूं’ में बताए गए रहस्यमय रास्ते को आत्मसात कर, उस पर तन्मयता और एकाग्रता से साथ चलने में रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि अपने जीवन के 44 सालों में एकत्रित तमाम मानसिक और भावनात्मक अड़चनों, उलझनों, तनावों को नियंत्रित और काबू करने का विपश्यना से उत्तम अन्य कोई दूसरा उपाय नहीं है।

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी विपश्यना में ध्यान लगा चुके हैं –

JCCJ अध्यक्ष ने कहा विपश्यना के तथ्य की पुष्टि व्यक्तिगत तौर पर उसने फरवरी 2016 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, 2020 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, 2021 में उनके पारिवारिक मित्र दिल्ली के डॉक्टर जयंत प्रसाद और उनके गृह-ग्राम पेंड्रा के सपन खत्री अपने-अपने अनुभव के आधार पर कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *