डेस्क । कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यह फैसला किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाना और उन्हें सुरक्षित रखना जरूरी है। इसलिए यात्रा रद्द की गई है।
सिन्हा ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सभी धार्मिक परंपराओं का पूरी तरह पालन किया जाएगा। करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए सुबह-शाम आरती का सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने प्रथम पूजा, समापन पूजा के साथ ही पवित्र गुफा में रोज आरती और अर्चन करने वालों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश भी दिया।
श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया कि रोज सुबह छह बजे और शाम 5:30 बजे बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com और एप पर आरती का प्रसारण होगा। गौरतलब है कि इस साल 15 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था। हालांकि एक हफ्ते बाद ही इसे रोक दिया गया था। इस साल 28 जून से यात्रा प्रस्तावित थी।
