All Schools Will Reopen In CG | अब स्कूल फिर से खुलेंगे, जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फ़ैसला, आदेश भी जारी

Now schools will reopen, district administration has taken a big decision, order also issued
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बाद बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी स्कूल 24 जनवरी से फिर से खोले जाएंगे। प्रशासन ने यह फैसला पालकों की मांग पर लिया है। बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए प्रशासन ने पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन अब स्कूल फिर से खुलेंगे।