November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

स्कूल और आश्रम-छात्रावासों में हो सभी व्यवस्थाएं – डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम,फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों मे शुध्द पेयजल की व्यवस्था करने को कहा

1 min read
Spread the love

स्कूल और आश्रम-छात्रावासों में हो सभी व्यवस्थाएं – डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम : जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों मे शुध्द पेयजल की व्यवस्था करने को कहा

@thenewswave.com रायपुुर 12 मार्च 2020

स्कूली शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम नेे जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की राशि से बस्तर जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन से प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल, आश्रम, छात्रावासों एवं अस्पतालों में मानवीय संसाधनों के अलावा अधोसंरचना से जुडे़ सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री डॉ. टेकाम ने आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक मे संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल राज्य शासन के विशेष प्राथमिकताओं मे शामिल है, इसलिए खनिज न्यास निधि के राशि का सदुपयोग करते हुए इन क्षेत्रों मे इसका समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री डॉ. टेकाम ने बस्तर जिले के फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों मे शुध्द पेयजल की उपलब्धता के संबंध मे जानकारी लेते हुए इन ग्रामों मे शीघ्र शुध्द पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक मे सांसद बस्तर  दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल,  रेखचंद जैन,  चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट, राजमन वेंजाम महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में डॉ. टेकाम ने जिले के आश्रम छात्रावास एवं स्कूलों मे भवन की समुचित उपलब्धता के अलावा बाउण्ड्रीवाल, शुध्द पेयजल, छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर पलंग, गद्दा चादर, आदि की उपलब्धता के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्हांेने आवश्यकतानुसार खनिज न्यास निधि की राशि का उपयोग इसके लिए करने को कहा। डॉ. टेकाम ने महारानी अस्पताल जगदलपुर एवं जिले के अन्य चिकित्सालयों मे चिकित्सकों तथा मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी इस राशि का उपयोग करने कहा। उन्होंने जिले के सुदूर वनांचल एवं पहुंच विहीन ग्रामों मे खनिज न्यास निधि से बनाए जा रहे स्टाप डेम, पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए, निर्माण कार्यों मे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मे डॉ. टेकाम ने राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाले नरवा गरवा घुरवा एवं बाड़ी योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्हांेने इस योजना के अंतर्गत सामूहिक खेती को बढ़ावा देने एवं सिंचाई हेतु पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक मे मंत्री डॉ. टेकाम ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के आसना और नियानार जाटम नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों मे सायकल स्टैण्ड निर्माण, विकासखण्ड मुख्यालय तोकापाल मेें बालक छात्रावास निर्माण, बस्तर विकासखण्ड के केसरपाल में बास्तानार विकासखण्ड के नागटोका में बालक छात्रावास निर्माण तथा कोड़ेनार में स्टापडेम कम कॉजवे निर्माण, लोहाण्डीगुडा विकासखण्ड के मांदर कोटवारपारा में एनीकट कम कॉजवे निर्माण के अलावा जिले के विभिन्न विकासखण्डों मे धान खरीदी केन्द्रों के फड़ चबुतरा 500 एमटी गोदाम एवं आवश्यक जन सुविधा केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने इन सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक में वर्ष 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट, पूर्व कार्ययोजना के आधार पर स्वीकृत कार्यों की सूची और नवीन कार्यों का अनुमोदन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *