January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Akshay Kumar In CG | फ़िल्म शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

1 min read
Spread the love

Akshay Kumar In CG | Actor Akshay Kumar reached Raigad for the shooting of the film, there was tremendous enthusiasm among the people

रायगढ़। अभिनेता अक्षय कुमार अपने फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंचे हैं। साउथ की फिल्म Soorarai Pottru फिल्म की हिन्दी रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय रायगढ़ पहुंचे हैं। जिंदल एयर स्ट्रीप में अक्षय की फिल्म की शूटिंग होनी है। एक्ट्रेस राधा मदान भी रायगढ़ पहुंची है। परेश रावल के आने की भी है संभावना है। 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक शूटिंग होनी है।

साउथ की फिल्म Soorarai Pottru फिल्म की हिन्दी रीमेक –

सोरारई पोटरू एक तमिल शब्द है, जिसका मतलब है वीर की जय जयकार। फिल्म में नेदुमारन राजंगम की कहानी दिखाई गई है जो एक ऐसी एयरलाइन का सपना देखता है, जिसमें हर गरीब यात्रा कर सके। इस एयरलाइन में उड़ान भरने की कीमत भी सिर्फ 1 रुपये रहती है। हालांकि, अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बिना हार माने वो अपने सपने को साकार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *