February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

राजनांदगांव वोटिंग के बाद सुंदरानी का टूटने लगा तिस्लम, जल्द होगी विदाई

Spread the love

 

रायपुर । आज राजनांदगांव जिले के तीसरे चरण की वोटिंग के बाद सुंदरानी का तिस्लम टूटता हुआ दिखाई दे रहा है, चैम्बर सदस्य विजय शर्मा ने बताया कि चैम्बर एवं समाज को प्लेटफार्म बनाकर ऊंची छलांग लगाने वाले सुंदरानी की वास्तविकता अब मतदाताओं के सामने आ चुकी है एवं विगत 3 वर्षों में चैम्बर ने व्यापारी हित में काम करने के बजाय आपस मे लड़ झगड़ कर निकाल दिया जबकि श्री पारवानी लगातार बिना रुके व्यापारी हित में कार्य करते रहे जिससे चैम्बर के वर्तमान नेतृत्व के खिलाफ व्यापारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे लेकिन विगत 7 वर्षों से लगातार व्यापारी हित मे कार्य करने वाले अमर पारवानी के चैम्बर चुनाव में मैदान में आने से व्यापारियों में फिर से आशा की किरण दिखाई देने लगी और इसी का परिणाम है कि पहले एवं दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी इतनी बड़ी संख्या में व्यापारी समाज ने लाइन लगकर मत डाले।

श्री शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मतदान बड़े बदलाव की ओर संकेत दे रहा है एवं चैम्बर के इतिहास में यह पहला अवसर है जब छोटे व्यापारी से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति बूथ तक पहुँच रहे है जिसके चलते परिवर्तन की लहर स्पष्ट नज़र आ रही है जो कि व्यापारी एकता पैनल के प्रति शुभ संकेत नहीं दे रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *