After Hijab Now Tilak Controversy | सरकारी कॉलेज में तिलक लगाकर पहुंचे छात्रों की एंट्री बैन, हिजाब के बाद नहीं मुद्दे की शुरुआत

Entry ban of students who arrived in government college wearing tilak, issue started not after hijab
नई दिल्ली। देश में हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ है। कर्नाटक में तो कई छात्राओं ने इसका खुलकर विरोध किया है। इस बीच अब माथे पर तिलक लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक के एक सरकारी कॉलेज में माथे पर तिलक लगाकर आने वाले छात्रों की एंट्री पर बैन लगाया दिया है।
बता दें कि कर्नाटक में विजयपुरा का यह मामला है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के गेट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र को कैंपस में घुसने से रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार सरकारी कॉलेज के एक लेक्चरर ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए छात्र को कॉलेज के अंदर नहीं आने दिया। इसे लेकर सवाल करने पर लेक्चरर ने कहा है कि वह तिलक मिटा दें। जिस पर छात्र ने जवाब दिया कि तिलक लगाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है, जिसके बाद यह मामला गरमा गया। कुछ देर तक तो माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। हालांकि समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि अभी यह पूरा मामला स्पष्ट नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह एक मामूली मुद्दा था और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। फिलहाल ऐसे मामलों की जांच की जा रही है।
मालूम होगा कि कर्नाटक में हिजाब विवाद पिछले महीने जनवरी में शुरू हुआ था। उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की क्लास में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर एंट्री ली थी, इसी बात पर जमकर विवाद हुआ था। इसके बाद यह मामला अन्य राज्यों में भी देखने को मिला।