November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

72 घंटे के कर्फ्यू के बाद लोग ऐसे बाहर निकले जैसे कोई जंग जीत लिया हो

1 min read
Spread the love

72 घंटे के कर्फ्यू के बाद लोग ऐसे बाहर निकले जैसे कोई जंग जीत लिया हो

राजधानी रायपुर में 72 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन खुलने के बाद आम जनता अपने घरों की लक्ष्मण रेखा लांघने लगे है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. बढ़ी संख्या में लोग बाजारों तक पहुंचकर खरीददारी करने को आमादा है. आज से कुछ क्षेत्रों में छूट जरूर की गई है, लेकिन सड़कों, गलियों और बाजारों में भीड़ लगने लगे तो नियम कानून धरे के धरे रह जाएंगे।

शहर में तीन दिन सब्जी और किराने की दुकानें बंद रहने के बाद सोमवार को खुल गई हैं. गोलबाजार में भी जरूरत की सामान लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए है. दुकानों के खुलते ही लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई है. सड़कों पर बड़ी तादाद में दो पहिया और चार पहिया वाहन फर्राटे मारते नजर आ रहे हैं।

हालांकि शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. बेवजह घर से निकलने वालों को रोक रही है. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. कुछ न कुछ बहाना बनाकर घरों की लक्ष्मण रेखा लांघ रहे हैं. बता दें कि सब्जी और किराना दुकान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *