February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Actress Gets Blood Cancer | बॉलीवुड एक्ट्रेस व भाजपा सांसद ब्लड कैंसर से पीड़ित, मशहूर अभिनेता की पत्नी, मुंबई में चल रहा है इलाज

Spread the love

 

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को लेकर खबर है कि वह मल्टीपल माइलोमा, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है, से पीड़ित हैं। बताया जा रहा है कि किरण खेर इसका इलाज मुंबई में करवा रही हैं।

रिकवरी की राह पर हैं किरण

किरण खेर के साथी और बीजेपी चंडीगढ़ के मेंबर अरुण सूद ने बुधवार को एक स्पेशल प्रेस कॉन्फरेंस में किरण की बीमारी के बारे में खुलासा किया। सूद ने कहा कि किरण खेर पिछले साल से अपना इलाज करवा रही हैं और इस समय रिकवरी की राह पर हैं।

पिछले साल लगा था बीमारी का पता

सूद ने बताया, ”पिछले साल 11 नवंबर को उन्हें अपने चंडीगढ़ वाले घर में हाथ में फ्रेक्चर हुआ था। चंडीगढ़ के Post Graduate Institute of Medical Education and Research में इलाज के दौरान उनमें मल्टीपल माइलोमा के शुरुआती लक्षण पाए गए। यह बीमारी उनके बाहिने हाथ से दाहिने कंधे तक फैल गई है। ऐसे में उन्हें 4 दिसंबर 2020 को मुंबई इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। तब से उनका लगातार इलाज चल रहा है।”

मुंबई में चल रहा किरण का इलाज

अरुण सूद ने आगे कहा, ”यूं तो किरण खेर पिछले चार महीने से अपना इलाज करवा रही हैं और कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, लेकिन उन्हें हर रोज ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल जरूर जाना पड़ रहा है।”

बता दें कि किरण खेर को लेकर पार्टी ने हेल्थ अपडेट उनपर सवाल उठने के बाद दिया है। किरण खेर लम्बे समय से चंडीगढ़ से गायब थीं, ऐसे में विपक्ष उनपर सवाल उठा रहा था। सूद ने बताया है कि पिछले साल दिसंबर तक किरण चंडीगढ़ में ही थीं और उन्हें बीमारी को देखते हुए बाहर ना निकलने की सलाह मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *