Acid Attack In Raipur | 5 स्ट्रीट डॉग्स पर ऐसिड अटैक, राजधानी में आया हैवान

Spread the love

Acid attack on 5 street dogs, the capital has come to a halt

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में पालतू कुत्तों पर एसिड से अटैक करने का मामला सामने आया है। सदर बाजार में एक युवक ने 05 कुत्तों पर एसिड डाल दिया, जिसके बाद कुत्तों के चेहरे और शरीर के अंग गल गए।

बताया जा रहा है कि एसिड से अटैक किए गए सभी जानवरों के हालत गंभीर है। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस में आरोपी सैनूर मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दे कि इन लाचार कुत्तों का इलाज NGO संचालक कस्तूरी बलाल कर रही हैं। उन्होंने ही आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। वही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। मामले में अब तक गिरफ्तारी भी नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *