March 14, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Accident In CG | ट्रेलर और स्कूल बस में जबरदस्त भिड़ंत, घटनास्थल पर मची चीख पुकार

Spread the love

Accident In CG | Tremendous clash between trailer and school bus, there was a hue and cry on the spot

रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेलर और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तकरीबन दो से ढाई के बीच घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के पास स्कूली बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के दौरान बस में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। बहरहाल इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मौके पर पहुंचे एसडीओपी दीपक मिश्रा –

ट्रेलर व स्कूल बस के बीच हुई जोरदार टक्कर की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और वहां टक्कर के बाद स्कूल बस के चालक को निकालने का प्रयास जारी हैं, चूंकि जोरदार भिड़त के बाद स्कूल बस का चालक बस में ही फंस गया है और अभी उसकी स्थिति काफी गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही आधा दर्जन बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा है और पूरी टीम जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *