January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Accident In CG | सगाई कार्यक्रम में शामिल होने 40 से अधिक लोगो को लेकर जा रही पिकअप हादसे का शिकार

1 min read
Spread the love

Accident In CG | Pickup carrying more than 40 people to attend engagement program meets with accident

रायगढ़। सगाई कार्यक्रम में शामिल होने 40 से अधिक लोगो को लेकर जा रही पिकअप ग्राम बनहर के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिन्हें छाल अस्पताल ले जाया गया है। जहां 9 लोगों को हालत गंभीर होने पर रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चीतापाली से करीब 40 लोग एक पिकअप में सवार होकर बुधवार दोपहर में जामपाली सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे।

मिली जानकारी अनुसार पिकअप चालक तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। तभी बनहर गांव के पास मोड़ में पहुंचा ही था की चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैंठा पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतरकर पलट गई। वाहन पलटते ही वहां चिख-पुकार मच गई। जिससे उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस दी गई।

घायलों को पिकअप से बाहर निकलते हुए 25 लोगों को चोट लगने से उनको छाल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डाक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया तो उसमें से 9 लोगों को गंभीर चोट आई थी, जिससे इनको बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया, बाकी 16 लेागों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण विजय राठिया, लोकेन राठिया, तामेश्वर राठिया, हरभजन राठिया, संजय राठिया, संतोष राठिया सहित अन्य को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इसमें से एक की हालत नाजूक बताई जा रही है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *