Accident In CG | 4 लोगों की दर्दनाक मौत, खदान में गिरी कार, सरपंच की बेटी ने तैरकर बचाई जान
1 min readAccident In CG | Painful death of 4 people, car fell in the mine, Sarpanch’s daughter saved her life by swimming
सारंगढ़। जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना रायगढ़ सारंगढ़ मार्ग में हुई है। बता दें कि मिली जानकरी के अनुसार सड़क किनारे पत्थर खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। सरपंच की बेटी तैराकी आती थी, इस वजह से तैर कर उसने अपनी जान बचा ली।
पिता का शव पानी मे तैरता मिला –
रायगढ़ सारंगढ़ मार्ग के टीमरलगा के पास यह घटना हुई है। इस हादसे में ग्राम टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता पिता, पत्नी व 15 वर्षीय बेटी के साथ उड़ीसा से लौट रहे थे। लौटते वक़्त के पत्थर खदान के पास तेज रफ्तार कार गहरे पानी में गिरी। यह घटना देर रात की बताई जा रही है।
पुलिस ने क्या कहा ? –
पुलिस के अनुसार सरपंच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी। वही बाकी चार लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। सारंगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पंहुच कर कार को बाहर निकाल रही है। वही शव को निकालने गोताखोर भी बुलवाए गये है। बताया जा रहा है कि सरपंच के पिता का शव पानी मे तैरता मिला जिसे निकाल लिया गया है। वही शेष तीन लोग कार में ही फंसे है।